April 25, 2024

भारतीय अंडर-19 टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ी शामिल, अनुज रावत बने कप्तान

अगले महीने श्रीलंका में होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान कर दिया. टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है.

बीसीसीआई ने उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले अनुज रावत को टीम का कप्तान बनाया है. अनुज कप्तानी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. जबकि उत्तराखंड के हरफनमौला बल्लेबाज आर्यन जुयाल उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे.

रामनगर के रूपपुर के रहने वाले अनुज रावत के अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने पर घर में खुशी का माहौल है. अनुज के पिता मध्यम वर्गीय किसान हैं, जो रामनगर के ही पम्पापुरी में रहते हैं.

चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम: अनुज रावत (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व टाएडे, देवदत्त पाडिक्कल, आर्यन जुयाल (उप-कप्तान), यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वाधेरा, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा और पवन शाह.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com