March 29, 2024

NCERT किताबों से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो यहां करें शिकायत

राज्य में एनसीईआरटी की किताबों को लेकर खींचतान के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने हस्तक्षेप किया है. मंगलवार को एनसीईआरटी की किताबों से संबंधित समस्याओं की शिकायत करने के लिए फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी जारी किए हैं. इसके साथ ही इन शिकायतों की सुनवाई के लिए कंट्रोल रूम बनाने के भी आदेश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य के सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें इसी सत्र से लागू करने का ऐतिहासिक आदेश दिया था. यह फैसला इसलिए लिया गया था ताकि गरीब से गरीब विद्यार्थी भी सस्ते दामों पर किताबें खरीद सकें और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम हो सकें.

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री मोबाइल ऐप, मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर अभिभावकों की यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ स्कूल एनसीईआरटी की पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य प्राइवेट पुस्तकें खरीदने के लिए अभिभावकों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं. कुछ दुकानदार एनसीईआरटी की किताबों की ओवर स्टॉकिंग कर रहे हैं जिससे कई स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों की कमी हो गई है और जब भी अभिभावक एनसीईआरटी की पुस्तकों के लिए पूछ रहे हैं, तो स्कूल किताबों की शॉर्टेज होने की बात कर रहे हैं.

कहा गया कि देहरादून एजुकेशन का हब रहा है और प्रदेश में सबसे अधिक स्कूल देहरादून में ही हैं. इसलिए सबसे अधिक शिकायतें भी देहरादून जिले से ही प्राप्त हो रही हैं.

इसके बाद देहरादून के ज़िला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और उनके मोबाइल नम्बर शिकायतों के लिए जारी कर दिए हैं. देहरादून जिले का कोई भी अभिभावक अगर स्कूलों की मनमानी से संबंधित कोई शिकायत करना चाहता है, तो वह सीधा ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मोबाइल नम्बर 9412403037 और 9412973903 और ई-मेल पर deo.dehradun.dir@gmail-com पर संपर्क कर सकता है.

प्रदेश के अन्य जनपदों के अभिभावक भी अपने जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के फोन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com