April 26, 2024

स्मार्ट सिटी में दून को 30 ई-बसें मिलने की उम्मीद

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक और सफलता मिलती दिख रही है। परिवहन विभाग और स्मार्ट सिटी के अफसरों के बीच ई बसों के संचालन को लेकर बातचीत चल रही है जिसके तहत स्मार्ट सिटी में दून को 30 ई-बसें मिलने की उम्मीद है।

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर के अनुसार स्मार्ट सिटी के तहत ई-बस संचालन समेत अन्य योजनाओं के लिए 52 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इसमें 20 बसों को चलाने की योजना है। उन्होंने अप्रैल तक बजट जारी होने की उम्मीद जताई है।

शासन की मंशा बसें मिलने के बाद तत्काल संभागीय परिवहन प्राधिकरण के माध्यम से परमिट लेकर विभिन्न रूटों पर इन बसों को दौड़ाने की है। परिवहन सचिव डी सेंथिल पांडियन के अनुसार स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से ई-बस के संचालन को लेकर प्रारंभिक बातचीत हो चुकी है। अगर स्मार्ट सिटी के तहत ई-बसें मिलती हैं तो रोडवेज को ई-बस खरीदने या अनुबंध पर लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

परिवहन निगम ने पहले चरण में देहरादून और हल्द्वानी में ई-बस संचालन की योजना बनाई थी। उसमें केवल 6 बस चलाने के लिए ही सालाना 78 लाख की सब्सिडी की मांग की गई थी। शासन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com