April 19, 2024

स्वाइन फ़्लू से हुई थी विधायक मगनलाल शाह की मौत

थराली के विधायक मगनलाल शाह की मौत स्वाइन फ्लू से हुई थी। उनकी मौत के दो दिन बाद यह बात पता चली है । रविवार 25 फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे मगन लाल शाह की मौत हो हुई थी।

फेफड़ों के संक्रमण पर मगनलाल शाह को 19 फरवरी को जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि अस्पताल में भर्ती करने से करीब एक सप्ताह पहले से उन्हें बुखार और खांसी थी। हिमालयन अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर 21 फरवरी को टीम ने सैंपल जांच के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण संस्थान (एनसीडीसी) की लैब भेजा था।

हिमालयन अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर वाईएस बिष्ट ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर 21 फरवरी को विधायक का सैंपल लेकर दून स्थित आईडीएसपी को दे दिए थे. सोमवार को मिली रिपोर्ट में उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। सोमवार को ही यह जानकारी सीएमओ कार्यालय को दे दी गई थी।

अस्पताल के अनुसार भर्ती होने के बाद से ही लक्षणों के आधार पर उन्हें स्वाइन फ्लू का उपचार दिया जा रहा था। इस बीच 22 फरवरी को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के साथ फेफड़ों में इंन्फेक्शन और एआरडीएस पाया गया जिसके बाद विधाक को आईसीयू में वेंटिलेटर मशीन पर रखा गया।

हॉस्पिटल प्रशासन ने उपचार के दौरान दिवंगत विधायक के साथ रहे उनके परिजन और तीमारदारों से एहतियात बरतने और च कराने की अपील की थी। अस्पताल ने विधायक के परिजनों को जांच की कराने की सलाह दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com