April 25, 2024

योग दिवस की तैयारियों में जुटा पूरा प्रशासन, कई हाई लेवल समितियां गठित

उत्तराखंड में योग दिवस पर प्रधानमंत्री के आने की ख़बरों के बीच मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जून में योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए ‘रन फॉर योगा’ के आयोजन किए जाएंगे.

मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में कई आयोजन समितियों का गठन किया गया. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवल कमेटी, एडीजी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था समिति, आयुष सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में योग समिति, देहरादून के डीएम की अध्यक्षता में आयोजन स्थल समिति, सचिव परिवहन की अध्यक्षता में परिवहन समिति, सचिव सूचना की अध्यक्षता में मीडिया समिति, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वछता समिति का गठन किया गया.

यह भी तय किया गया कि सभी संबंधित विभाग एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पास की व्यवस्था आइटीडीए करेगा. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रतिभागियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था दक्ष योग गुरु के माध्यम से की जाए व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के राष्ट्रीय आयोजन के लिए देहरादून का चयन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सामूहिक योग का प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम एफआरआई में किए जाने का प्रस्ताव है.

उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय आयोजन होने के अलावा सभी राज्यों के मुख्यालयों, ज़िलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा.

बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनंद बर्धन, सचिव डॉक्टर भूपेन्द्र कौर औलख, आरके सुधांशू, डी सेंथिल पांडियन, नितेश झा, हरबंश सिंह चुघ, डॉक्टर पंकज कुमार पाण्डेय, दिलीप जावलकर, डीएम और एसएसपी देहरादून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com