April 20, 2024

उत्तराखंड को मिला भारत सरकार का GeM Top Buyer 2018 पुरस्कार

बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड को Most Compliant Buyer में GeM Top Buyer 2018 पुरस्कार दिया गया. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा के अंतर्गत शासकीय कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित गवर्मेंट ई-मार्केट (GeM ) माध्यम से खरीद किए जाने की व्यवस्था उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली-2017 में की गई. उत्तराखण्ड सरकार के इन प्रयासों की भारत सरकार द्वारा भी सराहना की गई है.

उत्तराखण्ड सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त किया था. गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्राप्त ट्रॉफी भेंट की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वयं सहायता समूह गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती उत्पाद तैयार कर रहे हैं. शीघ्र ही इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा. इससे राज्य में तैयार उत्पादों को देश-विदेश में भी बाज़ार उपलब्ध हो सकेगा.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा GeM के माध्यम से अधिप्राप्ति को प्रोत्साहित करने के लिए क्रेता और विक्रेता के पंजीकरण एवं प्रशिक्षण हेतु प्रयास किए गए. इस साल 26 जनवरी से 31 मई तक 446 क्रेताओं एवं 292 विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया. इस अवधि में 323 क्रय आदेश जारी किए जा चुके हैं और 12.85 करोड़ रुपये की अधिप्राप्ति GeM के माध्यम से की गई है. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय में विक्रेताओं को भुगतान किया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com