April 26, 2024

होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों पर उत्तराखंड पुलिस की रहेगी ख़ास नज़र

होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों पर उत्तराखंड पुलिस की ख़ास नज़र रहेगी। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। डीआईजी ने कहा कि  किसी भी तरह की लापरवाही बरते जाने पर संबंधित थाना व चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी पुष्पक ज्योति ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि होली के त्यौहार पर शराब पीकर और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा।

डीआईजी ने होलिका दहन के समय पुलिसकर्मियों को गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें।

देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने ज़िल से सभी वरिष्ठ अधिकारियों, थानाध्यक्षों की बैठक ली और होली को लेकर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने होलिका दहन, दुलहंडी पर सभी संवेदनशील चैकिंग पॉएंट्स पर एल्कोमीटर, स्पीड राडार गन से चेकिंग करने के निर्देश दिए और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे थाना मोबाइल के साथ क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर चैकिंग करें।

होली पर्व के अवसर पर देहरादून को पांच ज़ोन 11 सेक्टर तथा 30 सब सेक्टरों में विभाजित किया गया है। ज़ोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी होंगे। सेक्टर में सेक्टर प्रभारी 2 मोबाइल वाहन पार्टियां, जिनमें एक  उपनिरिक्षक, एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल, दो महिला आरक्षी होंगी। सब सेक्टर के प्रभारी संबंधित चौकी प्रभारी रहेंगे।

इसके अतिरिक्त होलिका दहन वाले स्थानों पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक या हेड कॉंस्टेबल के नेतृत्व में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद में अलग-अलग स्थानों पर 29 बैरियर स्थापित किए गए हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक कंपनी, एक सेक्शन पीएसी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मौजूद रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com