April 25, 2024

दिल्ली का बजट पेश, शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष जोर

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने चौथी बार बजट पेश किया है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन व पर्यावरण पर अधिक जोर है।

बजट की अहम बातें

– मोहल्ला क्लीनिक का बजट बढ़ा

-हम शिक्षा पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं

-कुल बजट अनुमान 53000 करोड़ रुपये का है

-एक चौथाई हिस्सा शिक्षा जगत पर खर्च होगा

-सरकारी स्कूलों में अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी

-नगर निगमों की छोटी सड़कों और गलियों की मरम्मत के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव।

– पर्यावरण, परिवहन, ऊर्जा और लोक निर्माण विभाग की 26 योजनाओं को मिलाकर समेकित रूप में काम किया जाएगा। इससे दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर नियंत्रण का दावा।

इससे पहले सिसोदिया ने सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया था। AAP सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 48000 करोड़ रुपए का बजट बीते 8 मार्च को पहला परिणामी बजट पेश किया था।

उस दौरान मनीष सिसोदिया ने परिणामी बजट पेश करते हुए कहा था कि विभिन्न योजनाओं के पूरा होने में देरी के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे वह नौकरशाह हो, मंत्री हो या यहां तक कि उपराज्यपाल हो।

इस क्षेत्र पर रहेगा जोर

दिल्ली सरकार ने 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का लक्ष्य रहा। जिसकी तुलना में अभी केवल 160 क्लीनिक ही खुले हैं। दूसरी तरफ परिवहन के क्षेत्र में बात करें तो 2016 में डीटीसी के पास 4,126 बसें थी लेकिन अप्रैल-दिसंबर 2017 तक यह संख्या घटकर 3,988 हो गई है। जाहिर है बजट में इस पर ज्यादा जोर रहेगा।

यह है आउटकम बजट

सरकार का काम सिर्फ यह नहीं है कि तय अवधि में उसने कितना पैसा खर्च किया, उसे यह भी देखना चाहिए कि लोगों को उससे फायदा हुआ या नहीं। अगर किसी अस्पताल में दस करोड़ रुपये खर्च करके कोई स्कैनिंग मशीन लगाई जाती है तो सरकार के रिकॉर्ड में तो दस करोड़ रुपये खर्च हो गए, भले ही उस मशीन से एक भी मरीज का टेस्ट न हुआ हो, लेकिन आउटकम बजट में हर तिमाही यह आंकड़ा जुटाया जाता है कि कितने लोगों को फायदा हुआ। मसलन, जौनापुर में वल्र्ड क्लास स्किल सेंटर बनाने की योजना है, आउटकम बजट में शिक्षा विभाग को बताना होगा कि इनसे कितने बच्चों को ट्रेनिंग मिली, कितनों को नौकरी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com