April 18, 2024

भौतिकी में हुए नए शोधों पर सेमीनार में हुई चर्चा

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में भौतिकी विज्ञान की दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन भौतिकी क्षेत्र में हुए नए शोधों पर चर्चा की गई। सेमीनार के दौरान शोधार्थियों की ओर से शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. बीएस राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुविवि के कुलगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अति सूक्ष्म से अत्याधिक आयामों में भौतिकी क्षेत्र की प्रगति विषय पर आयोजित सेमिनार में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही शोधार्थियों की ओर से शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा वक्ताओं द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे जाएंगे। परिसर के एएन सिंह हॉल में आयोजित सेमिनार में शिक्षकों समेत भौतिकी से जुड़े छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस मौके पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नोड़ियाल, प्रो. ओपीएस नेगी, प्रो. सैयद अफसार अब्बास, प्रो. एचसी चंदोला, प्रो. संजय पंत, प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी आदि मौजूद हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश चंद्रा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com