April 26, 2024

यूपी में बढ़ रहा है महिलाओं का शैक्षिक स्तर-राज्यपाल राम नाईक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में महिलाओं का स्तर बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रेस वार्ता घर उच्च शिक्षा में महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम पर बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का शैक्षिक स्तर बढ़ रहा है। जिससे राष्ट्र व समाज की समृद्धि निश्चित है।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने के समय मेरा एक संकल्प था कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते शैक्षिक सत्र को नियमित कर दिया जाए तथा शिक्षा पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपाधियां समय से उपलब्ध करा दी जाएँ ताकि उन्हें रोजगार या व्यवसाय के अवसर ढूंढने में उपाधि के अभाव के कारण किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह विगत 4 वर्षों से निरंतर रुप से संपन्न कराए जा रहे हैं। शैक्षिक सत्र 2017-18 के दौरान 25 विश्वविद्यालयों के समारोह आयोजित किए जाने थे जिनके सापेक्ष अब तक 23 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह संपन्न हो चुके हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि शिक्षा की दृष्टि में यह आम धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है और जब छात्रों की बात आती है तो समाज में यह अवधारणा थी कि छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं कराए जाते थे पर अब उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में आयोजित दीक्षांत समारोह के आधार पर प्राप्त आंकड़ों से स्पष्ट है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है तथा उपाधि प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या भी छात्रों से अधिक है जो महिला सशक्तिकरण का स्पष्ट उदाहरण है।

राज्य विश्वविद्यालयों में वर्ष 2016-17 में संपन्न कराए गए दीक्षांत समारोह के बाद प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 1560375 छात्र छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपाधियां प्रदान की गईं। जिसमें 797646 अर्थात 51 प्रतिशत छात्रों ने उपाधियां प्राप्त की हैं वहीं विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया गया है और 57 फीसदी छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर उपाधियां प्राप्त की हैं।

पदकों की बात की जाए तो कुल 1653 पदकों में 1085 अर्थात 66 फीसदी पदको पर छात्राओं ने कब्जा किया है। जिनसे यह साफ कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में महिलाओं का स्तर बढ़ा है और महिला सशक्त हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा के स्तर पर राजयपाल ने कहा की शिक्षा में अभी सुधार की जरुरत है जिसके लिए हम काम भी कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com