April 25, 2024

चुनाव 2019 की तैयारी: भाजपा नेता दलितों के यहां कर रहे भोजन व विश्राम

भाजपा ने प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रदेश के भाजपा नेता दलितों के यहां चौपाल लगाना शुरू कर दिया है. दलितों के यहां भोजन करना और उनके यहां रात्रि विश्राम भी करने लगे हैं.  इस दौरान सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए विपक्ष की नकारात्म सोच को उजागर किया जा रहा है.

बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत रामनगर के मालधनचौड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चौपाल लगाई. चौपाल में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को सुना. साथ ही दलित के घर में सहभोज कर रात्रि विश्राम भी किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष अनुसूचित जाति के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को भाजपा का बता कर लोगों को गलत जानकारी देने में लगी हुई है. इसी कारण से वह दलितों के बीच में ग्राम स्वराज अभियान के तहत जाकर उन्हें वास्तविकता से अवगत करा रहे हैं.

अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष मोदी सरकार के ऊपर आरक्षण बंद किए जाने का आरोप लगाकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति फैलाने की कोशिश में है. मगर आरक्षण बंद किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. भाजपा नेता अनुसूचित जाति के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं ताकि वंचित वर्ग इन योजनाओं का लाभ ले सके.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com