April 16, 2024

बीजेपी का एक लक्ष्य, सिर्फ मुसलमानों को नीचा दिखाना-आजम खान

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने विवादित बयानों से लगातार सुर्खियों में बने रहते है। फर्रुखाबाद पहुंचे आजम खान ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कि उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है मुस्लमानों को नीचा दिखाना। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा इस देश में घोटालों, बेरोज़गारी मुद्दा नहीं है बल्कि इस सरकार में भाजपा का मुख्य मुद्दा देश के मुसलमानो को उनकी औकात दिखाना।

वहीं सूबे के बजट में आवंटित अल्पसंख्यक हितों के लिए आवंटित धनराशि पर कहा की क्या इस धन राशि से अल्पसंख्यकों के लिए बंदूक खरीदेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा की बन्दूक का जवाब बन्दूक से देंगे. उन्होंने आरोप लगया कि बीजेपी सरकार ने अल्पसंख्यकों की सभी योजनाएं बंद कर दी है। इस बजट की असलियत पंजाब नेशनल बैंक जैसा है. उन्होंने कहा की मुसलमान अभी इतना सस्ता नहीं हुआ है की इस बजट में बिक जाए। वहीं देश में पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले पर कहा की नीरव मोदी देश छोड़ कर भगा नहीं है बल्कि उसे भगाया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे बजट को विपक्षी दलों ने निराशजनक करार दिया है। इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को दृष्टि दोष हो गया है। उन्हें सरकार की दूरदर्शिता दिखाई नही दे रही है। विपक्ष को अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बजट ऐसा था कि विपक्ष को भी मेजें थपथपानी पड़ी हैं। बजट के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हर क्षेत्र में बजट का प्रावधान किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com