April 24, 2024

पहले दौर का चुनाव प्रचार खत्म , मतदान 22 नवंबर को

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा। शहर की सरकार चुनने के प्रचार का शोर आज शाम को थम जाएगा। निकाय चुनाव के पहले चरण में पांच नगर निगम सहित 230 निकाय में मतदान होगा। इसमें 24 जिलों में मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम को खत्म हो गया । पहले चरण में 24 जिलों में 22 नवम्बर को मतदान होगा। इसमें भाग लेने वाले मतदाताओं को कल से पर्ची मिलेगी। पहले चरण में 22 जिलों शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिले में मतदान होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com