March 29, 2024

पूर्व पीएम अटल वाजपेयी की हालत नाजुक, सलामती के लिए देशभर में की जा रही हैं दुआएं

राजधानी दिल्ली के एम्स में पिछले करीब 9 हफ्तों से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी है। गुरुवार को एम्स की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया है कि उनकी हालत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहा है। अब अगला बुलेटिन शाम 7 बजे के करीब जारी किया जाएगा।

उधर, अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए एम्स में बुधवार से ही लगातार मंत्रियों और राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। गुरूवार उनसे मिलने के लिए उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ एम्स पहुंचे। इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी एम्स पहुंचे। बुधवार की शाम को एम्स ने एक बयान जारी कर बताया था कि वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।

पिछले 9 हफ्तों से राजधानी दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) अस्पताल में भर्ती हैं। एम्स की तरफ से बुधवार की देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया कि मंगलवार से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इस बयान में बताया गया कि पूर्व पीएम को लाइफ सपोर्ट में रखा गया है। 

विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा- स्वस्थ होने की कर रहे हैं कामना

जबकि, दूसरी तरफ उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह अटल जी के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह घड़ी भी निकल जाएगी और वे उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

ग्वालियर में कॉलेज के छात्रों ने अटल के स्वास्थ्य को लेकर किया हवन

 जबकि, मध्य प्रदेश के ग्वालिय में गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए हवन किया।

अटल वाजपेयी की भतीजी ने कहा- उनकी तस्वीर नहीं भुल सकता परिवार

उधर, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कहा- “मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं कि एक बार फिर से उन्हें भाषण देते हुए देख सकूं। हमारा परिवार अपने दिमाग से उनकी उस तस्वीर को नहीं हटा सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।”

93 वर्षीय वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री है। उन्हें किडनी में इनफैक्शन, चेस्ट कंजेशन और यूरिन में समस्या के चलते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स की तरफ से बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को एम्स में जाकर अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के कुछ घंटे बाद जारी किया गया। 

बुधवार की शाम को पहुंचे थे पीएम समेत कई मंत्री

पीएम मोदी अस्पताल में बुधवार की शाम को करीब सवा सात बजे पहुंचे और वहां 50 मिनट तक रूके रहे। जब से वाजपेयी एम्स में भर्ती हुए हैं यह पीएम मोदी का एम्स का चौथा दौरा था। इसके अलावा, रेल मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अस्पताल पहुंचकर वाजपेयी का हालचाल जाना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com