April 25, 2024

जम्मू-कश्मीर: सांबा में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, बीएसएफ के चार जवान शहीद

सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। जिसमें कश्मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर सीमा पार से फायरिंग की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इस गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए। वहीं, तीन जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमले में शहीद होने वालों में 1 सहायक कमांडेंट, 1 सब इंस्पेक्टर और दो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर में मंगलवार की सुबह हुए एक आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। वहीं, एक अन्य हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान घायल हुए थे। साथ ही आतंकी पुलिस वालों की दो इंसास राइफल लेकर भाग निकले थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया।

बता दें कि पहला हमला पुलवामा जिले में कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर गार्ड पोस्ट पर हुआ था। मंगलवार तड़के हुए इस हमले में आतंकियों ने गार्ड पोस्ट को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में पुलिस के दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक अन्य जवान को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

शहीद होने वालों में कुपवाड़ा के गागल लोलाब निवासी गुलाम रसूल लोन व बारामुला के राफियाबाद के गुलाम हसन वागे हैं। इसके साथ ही राफियाबाद के मंजूर अहमद मल्ला घायल हैं। आतंकियों ने दूसरे हमले को अनंतनाग जिले में अंजाम दिया। जिले की जंगलात मंडी के पास एक सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान घायल हुए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com