April 20, 2024

उत्तराखंड: मुस्लिम युवक को बचाने वाले सिख सब इंस्पेक्टर के अचानक छुट्टी पर चले जाने के पीछे है ये सच

गर्जिया मंदिर के बाहर मुस्लिम युवक को भीड़ से बचाने वाले सब इंस्पेक्टर गगनदीप के सुर्खियों में आने के बाद अचानक छुट्टी पर चले जाने से तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

हालांकि एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि उसे परेशान न किया जाए। पुलिस ने अपनी ड्यूटी का सही पालन किया है।

पुलिस हर रोज ऐसा करती है और यह क्रम जारी रहेगा। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि पुलिस नियमावली के तहत राजपत्रित अधिकारी ही किसी विषय पर बयान देने के लिए अधिकृत होता है।

उपनिरीक्षक गगनदीप के बारे में जानकारी पुलिस अधिकारियों से लेनी चाहिए। दारोगा किसी विषय पर बयान देने के लिए अधिकृत नहीं होता है।

पुलिस महकमा अनुशासन की डोर से बंधा हुआ है। दारोगा को बयान के लिए अनावश्यक परेशान करना ठीक नहीं है।

बता दें कि गर्जिया मंदिर के पास भीड़ के चंगुल से प्रेमी युगल को बचाने के बाद उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह सुर्खियों में आए थे। देश-विदेश की मीडिया ने दरोगा की कर्तव्यनिष्ठा पर तारीफ के पुल बांधे थे। इसके बाद वह अवकाश पर चले गए थे।

बहन से मिलने के लिए अवकाश पर गए हैं एसआई गगनदीप

गर्जिया प्रकरण में मुस्लिम युवक को बचाने पर हिट हुए रामनगर कोतवाली के एसआई गगनदीप इन दिनों चार दिन के अवकाश पर हैं।

उनके लिए भ्रामक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि वह डरकर अचानक भूमिगत हो गये हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।  कोतवाली के एसएसआई राहुल राठी ने बताया कि नौकरी मे छुट्टी जाना आम बात है।

गगनदीप ने कुछ दिन पूर्व ही अवकाश के लिए आवेदन किया था, क्योंकि इन दिनों उनकी बहन विदेश से जसपुर आई है। इस कारण वह परिजनों से मिलने अवकाश पर गए हैं। गगनदीप के खिलाफ उड़ाई जा रही खबरें केवल अफवाह हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com