April 27, 2024

हल्द्वानी की डॉ. अमरप्रीत बनीं मिसेज इंडिया 2018 की उपविजेता

दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्स्टेंस 2018 के ग्रैंड फिनाले में हल्द्वानी निवासी डॉ. अमरप्रीत चावला नरुला पहली रनर अप रहीं।

 मंगलवार को रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में अमरप्रीत ने बताया कि 13 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्स्टेंस के आखिरी चरण में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई चरणों और प्रश्नोत्तरी के बाद वह पहले रनर अप के तौर पर जगह बनाने में सफल रहीं।

प्रथम रनर अप के  साथ ही उन्होंने दो अन्य खिताब मिसेज इंडिया यूके और मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल के टाइटल भी अपने नाम किए। उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी और पूनम ढिल्लो ने ताज पहनाया, कार्यक्रम में फैशन और बॉलीवुड से जुड़ी अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।

अमरप्रीत का हल्द्वानी में देवभूमि व्यापार मंडल समिति ने भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि डॉ. अमरप्रीत पेशे से एंडोडिस्ट हैं और इंग्लैंड में कार्यरत हैं। उनका एक क्लीनिक हल्द्वानी में भी है। डॉ. अमरप्रीत ने बताया कि उनका साढे़ तीन वर्षीय बेटा है। मां होने के नाते उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही अपने शौक को भी पूरा किया और अब मिसेज वर्ल्ड की तैयारी करेंगी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति बनमीत, ससुर सुरजीत सिंह नरूला और परिवार के सदस्यों को दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com