April 23, 2024

भारत में 2021 में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, अब खेला जाएगा टी-20 विश्व कप

भारत में 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी के बदले अब टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा, जिसमें 16 टीमें शिरकत करेंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने गुरुवार को यहां संपन्न हुई आइसीसी की पांच दिवसीय बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘निर्विवादित तौर पर यह फैसला लिया गया है। यह हमारी खेल के विकास की रणनीति के मुताबिक है। बैठक में बीसीसीआइ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे और सबकी सहमति से यह तय किया गया है। इसे लेकर अब कोई समस्या नहीं है।’

मालूम हो कि बीसीसीआइ शुरू में इसके पक्ष में नहीं था और उसके प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए अमिताभ चौधरी ने आपत्ति भी जताई थी। इस फैसले के बाद अब यह दूसरा मौका होगा, जब लगातार दो साल टी-20 विश्व कप होंगे। 2021 से पहले 2020 में आस्ट्रेलिया में भी टी-20 विश्व कप होना है। इससे पहले 2009 में इंग्लैंड एवं 2010 में वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप आयोजित हुए थे। वहीं, 2019 एवं 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप भी होने हैं। रिचर्डसन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी काफी हद तक विश्व कप जैसी ही है। कई बार दोनों में फर्क करना मुश्किल होता है।

सभी 104 सदस्य देशों के टी-20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा

आइसीसी ने क्रिकेट को दुनियाभर में मशहूर करने के लिए अपने सभी 104 सदस्य देशों को टी-20 मैचों के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है। अब उनके बीच खेले जाने वाले सभी टी-20 मैच अंतरराष्ट्रीय होंगे। यह उन देशों की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों के लिए होगा। महिला टीम के मैचों को इस साल एक जुलाई एवं पुरुष टीम के मैचों को अगले साल एक जनवरी से अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया जाएगा। इसी तरह ग्लोबल रैंकिंग की भी योजना है। महिला एवं पुरुष टीमों के लिए क्रमश: इस साल अक्टूबर व अगले साल मई से रैंकिंग शुरू होगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com