April 25, 2024

भारत ने इजरायल से रक्षा सौदा किया रद्द

भारत ने इजरायल के साथ किए 50 करोड़ डॉलर के ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ‘स्पाइक’ से जुड़े रक्षा सौदे को रद्द कर दिया है। इजरायल की एक शीर्ष हथियार कंपनी ने इसकी पुष्टि की है और साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पहली भारत यात्रा से पहले नई दिल्ली की तरफ से लिए इस फैसले पर अफसोस जाहिर किया है।

राफेल ऐडवांस डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड के प्रवक्ता इशाई डेविड ने कहा, ‘राफेल को भारतीय रक्षा मंत्रालय से आधिकारिक अधिसूचना मिली है कि वे स्पाइक की डील को रद्द कर रहे हैं।’ स्पाइक का इस्तेमाल विश्वभर में 26 देश कर रहे हैं। माना जाता है कि भारत ने रक्षा खरीद के नियमों पर खरा उतरने और लंबी व कठिन प्रक्रिया के बाद इसका चुनाव किया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले इसे रद्द कर दिया गया है, जबकि राफेल मांग पर पूरी तरह खरा उतर रहा था।’

इसके मुताबिक, ‘राफेल को फैसले पर अफसोस है और यह भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने तथा भारत के साथ काम करने की अपनी रणनीति के साथ प्रतिबद्ध है, क्योंकि पिछले दो दशकों से यह भारत को सबसे उन्नत और नया सिस्टम उपलब्ध कराता रहा है।’ कंपनी ने हालांकि डील के रद्द होने के पीछे की कोई वजह नहीं बताई है।

बता दें कि नेतन्याहू 14 जनवरी को भारत दौरा शुरू करेंगे और माना जा रहा है कि वह इस मुद्दे को भारत के समक्ष उठाएंगे। राफेल के सीईओ भी नेतन्याहू के साथ भारत दौरे पर आ सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में हैदराबाद में अपने एक फैसिलिटी की शुरुआत की थी जहां प्रॉजेक्ट पर काम पूरा किया जाना था, लेकिन कंपनी के सूत्रों का कहना है कि इसे भारतीय साझीदारों के साथ अन्य राफेल प्रॉजेक्ट्स के लिए तैयार किया गया है। मूल प्रस्ताव के मुताबिक, भारत ने सेना के लिए 50 करोड़ डॉलर की कीमत के एटीजीएम खरीदने की योजना बनाई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com