April 25, 2024

मिसाइल से मिसाइल को नष्ट करने वाला भारत बना चौथा देश

नई दिल्ली। वार करने आती हुई मिसाइल को अपनी मिसाइल से तबाह कर डाला हिन्दुस्तान ने। जी हां, रक्षा मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि भारत ने ‘स्टारवार्स’ सरीखे उस सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है, जिसमें ‘दुश्मन की मिसाइल’ को अपनी मिसाइल के ज़रिये ठिकाने पर वार करने से पहले ही तबाह कर दिया गया। यह बिल्कुल ऐसा रहा, जैसे किसी बंदूक से चलाई गई गोली को गोली के ज़रिये ही रोक दिया गया हो।

गुरुवार को सुबह 9:45 बजे ओडिशा के समुद्रतट के निकट स्थित व्हीलर आईलैंड (जिसे अब अब्दुल कलाम आईलैंड कहा जाता है) पर यह सफल टेस्ट किया गया, जिसमें स्वदेश-निर्मित इंटरसेप्टर मिसाइल के ज़रिये ‘हमला करने आती’ एक अन्य मिसाइल (मॉडिफाइड पृथ्वी मिसाइल) को नष्ट कर दिया गया।

अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम का यह नौवां टेस्ट था, जिसके तहत व्हीलर आईलैंड से इंटरसेप्टर मिसाइल को दागा गया, और उसने धरती की सतह से लगभग 15 किलोमीटर ऊपर ही बंगाल की खाड़ी में ‘हमला करने आती’ मिसाइल को तबाह कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com