April 16, 2024

अगर आप नियमित तौर पर 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो फिर आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते-ग्लेन मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरों में वे यही लय बरकरार रखने में सफल रहेंगे।

 भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसे साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीता। एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक मैकग्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘कहा जाता है कि अगर आप नियमित तौर पर 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो फिर आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। अभी भारतीय गेंदबाजी अच्छी दिख रही है विशेषकर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तथा स्पिनर भी।’
उन्होंने कहा कि तीन तेज गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पंड्या भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। मैकग्रा ने कहा, ‘पंड्या भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है। गेंदबाजों की कमी नहीं है। इसलिए अभी भारत के लिए चीजें अच्छी दिख रही हैं।’

मैकग्रा ने अंडर-19 टीम के स्टार कमलेश नागरकोटी की भी तारीफ की जिन्होंने न्यू जीलैंड में विश्व कप में बायें हाथ की तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इससे उन्हें आईपीएल में केकेआर की तरफ से अच्छी धनराशि मिली। उन्होंने कहा, ‘उसके पास वास्तविक तेजी है। मैं अंडर-19 विश्व कप में उसके प्रदर्शन से प्रभावित था। उन्हें केकेआर के लिए चुना गया जो उनके लिए एक और बोनस है। उनका भविष्य उज्ज्वल है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com