April 26, 2024

भारतीय पुरुष हॉकी टीम छठे, महिला टीम 10वें स्थान पर

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) की नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: छठे और 10वें स्थान पर बरकरार हैं। इस साल की शुरुआत से भारतीय टीम छठे स्थान पर काबिज है और पूरे साल के दौरान टीम इस रैंकिंग को बरकरार रखने में सफल रही।

भारत हाल में भुवनेश्वर में संपन्न पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल में तीसरे स्थान पर रहा जिससे उसने पांचवें स्थान पर मौजूद जर्मनी और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है। भारत के 1566 जबकि जर्मनी के 1680 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी विश्व लीग फाइनल में अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर दोबारा शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को ही पछाड़ा।

बेल्जियम और नीदरलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं। इस बीच साल की शुरुआत 12वें स्थान से करने वाली भारतीय टीम ने साल का अंत दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर किया। पिछले एशिया कप में जीत की बदौलत टीम स्पेन और जापान को पछाड़ने में सफल रही। नीदरलैंड की टीम शीर्ष पर कायम है जबकि इंग्लैंड और अर्जेंटीना ने अपना क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकार रखा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com