April 19, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:देहरादून के एफआरआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 60 हजार लोगों के साथ करेंगे योग

21 जून 2018 को देहरादून के एफआरआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 60 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में पुलिस और प्रशासन के साथ वन विभाग भी मुस्तैद है।

जिसके तहत वन विभाग कार्यक्रम स्थल के आसपास से सांप, बंदरों को हटाने में लगा है। देहरादून के डीएम एसए मुरुगेशन ने विभाग को मैदान को साफ कराने के आदेश दिए हैं। आयोजन स्थल और उसके आसपास की जगह को सांप और बंदरों से मुक्त रखने के आदेश दिए हैं।

देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि विभाग पूरी तरह से स्थल की चेकिंग कर रहा है। विभाग की दो टीमें वहां तब तक रहेंगी जब तक योग कार्यक्रम पूरा नहीं हो जाता है। जहां कार्यक्रम होना है, उसके आसपास कोई बंदर नहीं मिला है। अब तक हमने दो सांप पकड़े।

एफआरआई कैंपस 450 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है। यह क्षेत्र मसूरी फॉरेस्ट डिविजन से भी जुड़ा हुआ है। जिस कारण यहां कई बार सांप और तेंदुए देखे गए हैं। साल 2015 में कैंपस में एक तेंदुए ने 16 वर्षीय बच्चे पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था।

रात 12 बजे से शुरू होगी एंट्री 

अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करना चाहते हैं तो आपको सुबह चार बजे के पहले एफआरआई पहुंचना होगा। क्योंकि सुबह चार बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, रात 12 बजे से लोगों को एफआरआई परिसर में इंट्री देना शुरू कर दिया जाएगा।
शिक्षक अंदर जाएंगे या नहीं, स्थिति साफ नहीं 
योग करने के लिए छह हजार बच्चों के साथ पहुंचने वाले शिक्षक उनके साथ अंदर जाएंगे या नहीं, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन परेशान हैं। एक ओर शिक्षा विभाग का दबाव है तो दूसरी ओर शिक्षकों की इंट्री की तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में बच्चों को भेजा जाए या नहीं, यह तय नहीं हो पा रहा है।मौके पर दी जाएगी टी-शर्ट और चटाई 
योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को प्रवेश के साथ ही टी-शर्ट और चटाई दी जाएगी। बता दें कि योग दिवस पर करीब 60 हजार लोग यहां पहुंचेंगे। साथ ही प्रशासन ने पानी की 50 हजार बोतलों की व्यवस्था की है। इसके अलावा पानी के 40 टैंकरों का भी इंतजाम किया गया है।

लगेंगे मोबाइल टॉयलेट 

कार्यक्रम स्थल के आसपास मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। इनमें 450 सीट के दो दर्जन से अधिक मोबाइल टॉयलेट नगर निगम देगा। इन्हें प्रदेश के अन्य नगर निगमों और नगर पालिकाओं से मंगवाया गया है। इसके अलावा आयोजक समिति ने 200 सीट के एक दर्जन से अधिक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की है।
कूड़ा एकत्र करने को चार वाहन 
कार्यक्रम स्थल से कूड़ा एकत्र करने के लिए नगर निगम के चार वाहन मौजूद रहेंगे। एक वाहन की क्षमता एक टन कूड़ा एकत्र करने की है। वहीं, 14 से 16 मीट्रिक टन कूड़ा उठाने की क्षमता रखने का कॉम्पेक्टर भी रहेगा। इसके जरिए कूड़ा ट्रांसफर सेंटर पहुंचाया जाएगा।‘जटायु’ का भी होगा परीक्षण 
नगर निगम की ओर से करीब नौ लाख की लागत से जटायु मशीन ट्रायल के लिए मंगवाई गई है। जो एक बार में 40-50 किलो कूड़ा उठाने में सक्षम है। इसमें दो कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि यह मशीन पुणे से मंगवाई गई है। उत्तरकाशी और रुड़की में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। यहां भी अच्छा परिणाम रहने पर इसे खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि जटायु के जरिये शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में काफी मदद मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com