April 20, 2024

IPL सीजन 11: यूपी के 28 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए किया आवेदन

प्रदेश के ऐतिहासिक व एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में भले ही आइपीएल के मैच मिलने में संशय हो लेकिन, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के 28 खिलाडि़यों ने आवेदन किया है। सभी की किस्मत कितनी और कितने में खुलती है इसका फैसला 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में तय हो जाएगा।

ग्लैमरस क्रिकेट के 11वें संस्करण का आगाज होने वाला है। दो साल के लिए आइपीएल में आई दो टीमें गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजिएंट्स इस संस्करण में बाहर चली गई हैं। दो पुरानी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स ने दो वर्ष बाद फिर से एंट्री मार ली है। गुजरात लायंस की टीम जिसने ग्रीनपार्क को अपना होमग्राउंड बनाया था, इसके कप्तान सुरेश रैना की अगुआई में यूपी के कई खिलाड़ी शामिल थे। टीम का अस्तित्व खत्म होने के बाद अब इसके भी खिलाड़ी दूसरी टीमों का रुख करने की तैयारी में हैं। यही हाल राइजिंग पुणे सुपरजिएंट्स की टीम के खिलाडि़यों के साथ भी है। आवेदन करने वाले 1122 खिलाडि़यों में से कुल 578 खिलाड़ी चुने जाएंगे। इनमें से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलने वाले 28 खिलाडि़यों के नाम शामिल हैं। इस सूची में कानपुर के चार खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें अंकित राजपूत, कुलदीप यादव, अमित मिश्रा और अल्मास शौकत का नाम शामिल है।

आवेदन करने वाले यूपी के खिलाड़ी

सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अमित मिश्रा, अंकित राजपूत, तन्मय, रिंकू सिंह, प्रवीन कुमार, एकलव्य द्विवेदी, शुभम मावी, सरफराज खान, शार्दुल कमर, अक्षदीप नाथ, अल्मास शौकत, जीशान अंसारी, अली मुर्तजा, उमंग शर्मा, उपेन्द्र यादव, इम्तियाज, शानू सैनी, इसरार अजीम, समर्थ सिंह, शुभम चौधरी, सौरभ कुमार, मोहसिन खान, अभिषेक गोस्वामी व दो अन्य।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com