April 26, 2024

ट्रेन का टिकट बुक करने से पहले IRCTC बताएगा कंफर्म होने के कितने हैं चांस, हुए यह बड़े बदलाव

अब वेटिंग टिकट बुक कराते समय इसके कंफर्म होने के लिए चार्ट बनने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने इसके लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे यात्रियों को फायदा मिलेगा। अभी तक इस प्रकार की जानकारी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर मिलती थी, लेकिन वो उतनी सटीक नहीं होती थी।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
यह जानकारी रेल यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिलेगी। इसके लिए यात्री को केवल ट्रेन का नंबर वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से जानकारी हासिल की जा सकेगी। यात्री को सिर्फ स्थान व यात्रा की तारीख दर्ज करनी होगी। अभी 15 दिन तक पुरानी वेबसाइट से ही लॉगिन कर सकेंगे।

आज से मिलेंगी कई सुविधाएं
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर कुछ बदलाव शुरू कर दिए हैं।वहीं पुरानी सुविधाओं को और उपयोगी बनाया गया है। .रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने बताया कि पिछले दो साल के डाटा के आधार पर रेलवे की वेबसाइट टिकट कनफर्म होने की संभावना अधिक सटीक बता पाएगी।क्योंकि दूसरी एजेंसियों के पास यह सुविधा नहीं है। प्रतीक्षा सूची अधिक लंबी होने पर यात्री को ‘विकल्प’ में ट्रेनों की सूची और बर्थ उपलब्धता का पता चल जाएगा।.

अब बार-बार नाम फीड करने से भी मिलेगी मुक्ति

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिजर्वेशन कराने के लिए यूजर को बार-बार सभी यात्रियों का नाम फीड करना पड़ता है। टिकट बुकिंग के लिए यूजर को इससे भी मुक्ति मिलेगी। यात्री माता-पिता, भाई-बहन आदि का पृथक कार्ड बना सकेंगे, जिससे एक क्लिक में टिकट बुक की जा सकेगी।.
6 बैंक अकाउंट को कर सकते हैं लिंक
वेबसाइट के नए संस्करण में यात्री अपने पसंदीदा एक बैंक अथवा छह बैंकों की जानकारी फीड कर सकते हैं, जिससे उक्त बैंक से पैसे का भुगतान हो जाएगा। टिकट बुकिंग के बाद पेज पर डिसप्ले आ जाएगा। यात्री वेबसाइट पर फीड बैक भी दे सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com