March 28, 2024

तरक्की के लिए भारत से दोस्ती-इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके दौरे के दूसरे दिन सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में बेंजामिन नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस औपचारिक स्वागत के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि तरक्की के लिए भारत से दोस्ती है।

इस मुलाकात के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर अपने प्रतिनिधिमंडल का परिचय खुद पीएम मोदी से कराया। जबकि परंपरा के मुताबिक ये काम चीफ प्रोटोकॉल कराते हैं।

राष्ट्रपति भवन में हुए स्वागत के बाद नेतन्याहू महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट चले गए। इसके बाद दोपहर 12 नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी। वहीं, शाम पांच बजकर 45 मिनट पर नेतन्याहू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे।

आपको बता दें कि नेतन्याहू के छह दिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। कल प्रोटोकॉल तोड़कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम नेतन्याहू को रिसीव करने एयरपोर्ट गए थे। आज मोदी और नेतन्याहू द्विपक्षीय बातचीत के दौरान आधा दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का ये दौरा और छह महीने के अंदर दोनों नेताओं की गर्मजोशी से भरी मुलाकात महज एक रस्म या वादा नहीं, बल्कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को नए पायदान पर ले जाने के इरादे का सबूत भी है।

दोनों देशों की दोस्ती की 25वीं सालगिरह पर पीएम मोदी और नेतन्याहू की मुलाकात में उम्मीद की जा रही है कि भारत के विकास की चुनौतियों से मुकाबले के लिए इज़राइल अपनी तकनीकी महारत और इनोवेशन के नए फॉर्मूले सुझाएगा।

आज होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में करीब आधा दर्जन समझौते होने की उम्मीद है। इसमें सैन्य सहयोग, कृषि से लेकर कारोबार तक बात होगी।वहीं तेल और गैस के क्षेत्र में सहयोग पर करार भी होगा। इसके अलावा गैर पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र, संयुक्त औद्योगिक अनुसंधान और विकास पर सहयोग और साइबर सुरक्षा पर करार होने की उम्मीद है।

तीन मूर्ति चौक का नाम इस्राइली शहर हाइफा के नाम पर रखा गया

सूत्रों की माने तो भारत की ओर से रद्द किए गए 500 मिलियन डॉलर के स्पाइक एन्टी-टैंक गाइडेड मिसाइल सौदे को पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com