April 26, 2024

कमल हासन आज से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे

कमल हासन आज से अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरूआत करेंगे। इसके लिए वह मंगलवार को मदुरै पहुंचे। उन्होंने यहां रामेश्वरम स्थित पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के आवास का दौरा किया। वे यहां रामेश्वरम के एक स्कूल का दौरा करने वाले थे लेकिन किसी कारणवश ये दौरा रद दिया गया। बता दें कि ये वही स्कूल है जहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने पढ़ाई की थी।

कमल हसन ने तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित एपीजे अब्दुल कलाम के घर का दौरा किया जहां उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के भाई और भाभी से मुलाकात की। उनके घर के दौरे के बाद कमल हसन ने कहा, महानता हमेशा साधारण घर और परिवार से आती है और ये उनमें से एक है। मैं भावुक हो गया। इसके बाद कमल हासन ने रामेश्वरम में मछुआरों के समुदाय से मुलाकात कर उनसे चर्चा की।

कमल हासन के साथ बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। कमल हासन के पार्टी लॉन्च करने को लेकर द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने व्यंग्य किया है और कहा है कि कागज के फूलों में सुगंध नहीं होती है। ऐसे फूल जल्दी ही मुरझा भी जाते हैं।

तमिलनाडु की सियासत में दक्षिण की दो मशहूर फिल्मी चेहरे कमल हासन और रजनीकांत दस्तक देने को तैयार हैं। द्रविण आंदोलन के जरिए डीएमके ने जहां कांग्रेस की व्यवस्था को चुनौती दी थी, वहीं डीएमके के खिलाफ एम जी रामचंद्रन ने एआइएडीएके के जरिए और जबरदस्त टक्कर देते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com