April 26, 2024

कर्नाटक चुनावः प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी आज होंगे आमने सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कनार्टक के विजयपुरा (बीजापुर) में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
मोदी अपने चुनावी प्रचार अभियान के अंतिम दौर की शुरुआत सुबह 11 बजे विजयपुरा में करेंगे जबकि सोनिया गांधी एक मात्र चुनावी जनसभा को अपराह्न 4:30 बजे विजयपुरा में संबोधित करेंगी।

मोदी आज (मंगलवार को) कोप्पल और बेंगलुरु में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी नौ मई को बांगरपेट, चिकमंगलुरु, बेलगावी और बीदर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज और कल (बुधवार को) बेंगलुरु और इसके आसपास के इलाकों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल ने साइकिल चलाकर निकाला विरोध मार्च, बैलगाड़ी पर चढ़कर दिया भाषण

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के कोलार जिले में साइकिल चलाकर तेल की ऊंची कीमतों की विरोध किया। इसके बाद में उन्होंने बैलगाड़ी पर चढ़कर वहां जुटे लोगों को संबोधित किया।

राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार आम आदमी से धन लेकर अपने अमीर दोस्तों को देना चाहती है। उन्होंने सरकार से लोगों को यह जवाब देने को कहा कि वह देश में पेट्रोल का दाम कम क्यों नहीं कर रही है? राहुल ने अपने प्रचार अभियान को जारी रखते हुए कोलार के मालुरू में पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल चलाकर विरोध मार्च का नेतृत्व किया। जब राहुल साइकिल चला रहे थे तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनके उनके पीछे दौड़ रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया भर में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं जबकि भारत में यह अभी तक ऊंचाई पर हैं।

उन्होंने कहा, पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 140 डॉलर प्रति बैरल थे जो अभी 70 डालर प्रति बैरल हैं। लिहाजा सरकार करोड़ों रुपये बचा रही है। पैसा जा कहां रहा है?  राहुल ने कहा, आप लोगों से यह क्यों नहीं कहते कि आप पेट्रोल एवं डीजल पर जीएसटी नहीं लगाना चाहते? आप आम आदमी से पैसे लेना चाहते हैं और इसे अपने पांच या दस उद्योगपति मित्रों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, आप देश में स्कूटर, ट्रक, बस एवं अन्य वाहन चलाने वालों से धन लेना चाहते हैं और इसे अपने अमीर मित्रों को देना चाहते हैं। राहुल अगले तीन दिवसीय दौरे में कोलार, बेंगलुरु ग्रामीण, चिकबालपुर, तुमकुर जिला एवं बेंगलुरु शहर में प्रचार करेंगे।

अच्छे दिन वाली सरकार खामोश क्यों: राहुल

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की आसमान छूती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल किया कि अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार इस पर खामोश क्यों है। राहुल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कुछ नेताओं के पुराने बयानों से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, भाजपा सरकार ने वर्ष 2014 से पेट्रोल/एलपीजी/डीजल पर कर के जरिए 10 लाख रुपये का संग्रह किया। इसके बावजूद हमारे नागरिकों को कोई राहत नहीं दी गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com