April 26, 2024

कासगंज हिंसा: बरेली DM की विवादित पोस्ट से मचा बवाल

बरेली। कासगंज में हुई हिंसा के बाद जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी आग में घी डालने का काम कर रहे है। ताजा मामला बरेली का है जहाँ के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पर तिरंगा यात्रा को लेकर विवादित पोस्ट की है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक पोस्ट की है। वहीं भाजपा विधायक ने डीएम पर हमला बोलते हुए कहा की ऐसे अधिकारी की जगह जेल में है। क्या है पूरा मामला जानते है इस रिपोर्ट में…

बरेली डीएम ने तिरंगा याात्रा पर सवाल खड़ा किया बरेली के जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज मामले में फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाल कर मामले को गर्मा दिया। उन्होंने विवादित पोस्ट डालकर कासगंज में हुई तिरंगा यात्रा पर सवाल खड़ा किया। डीएम ने लिखा, “अजब रिवाज बन गया है। मुस्लिम मोहल्लों में ज़बरदस्ती जलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई वे पकिस्तानी हैं क्या ? ऐसा ही मामला यहां बरेली के खैलम में हुआ था। फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए …” बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद हुआ, उसके बाद साम्प्रदायिक हिंसा हुई। धीरे-धीरे पूरा कासगंज सुलग उठा।

लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

हालांकि, अब वहां हालात नियंत्रण में है। डीएम आर विक्रम सिंह के पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। दुर्गेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा है, “सर मैं आपकी बात से सहमत हूँ लेकिन मुहर्रम का जुलूस भी हिन्दू मोहल्लों से नहीं गुजरना चाहिए, और कासगंज मैं कोई धार्मिक जुलूस नहीं था आजादी का celebration था।” वहीं पं. मोहित दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा है, “ये जय हिन्द की प्रथमिकता वाले देश में पकिस्तान मुर्दाबाद सर्वोपरी क्यों होता जा रहा है। सर्वप्रथम अवलोकन का विषय है जिनको चन्दन की मौत का दर्द होगा उसको ऐसी तिरंगा यात्रा पर सदैव खेद होगा जय हिन्द वन्दे मातरम्”

पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने से भारतीय मुसलमान भाइयों को क्या दिक्कत? एक अन्य यूजर ने भी लिखा है, “मुस्लिम मोहल्ले में जाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने से भारतीय मुसलमान भाइयों को क्या दिक्कत हो सकती है। उन्हें तो साथ में मिलकर पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना चाहिए।” उन्होंने लिखा की चीन तोबड़ा दुशमन है तो तिरंगा लेकर चीन मुर्दाबाद के नारे क्यों नहीं लगाए जाते।

पोस्ट के जरिए किया पीएम मोदी का अपमान

विक्रम सिंह को अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा उन्होंने अपनी एक पोस्ट में पीएम मोदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है ” जब कोई चायवाला, कोई नीच राष्ट्र नियता बनेगा तो भयभीत हो रहे स्थापित प्रभुत्व वर्गो में हादसे तो होंगे ही। डीएम ने विवादों में रही पद्मावत फिल्म पर लिखा की अच्छा हुआ मैं फिल्म देखने नहीं गया कहीं पद्मवती पसंद आ जाती तो। उन्होंने लिखा क्या आज के समय में कोई मुगले-आजम बनाने की सोच सकता है।

ऐसे अधिकारियों को तो जेल में होना चाहिए- विधायक पप्पू भरतौल

वहीं डीएम आर विक्रम सिंह की फेसबुक पर की गई पोस्ट के बाद भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल ने कहा है की ऐसे अधिकारी की तो जगह जेल में है। उन्होंने कहा कि जो पोस्ट उन्होंने की है इसकी शिकायत वो पीएम मोदी और सीएम योगी से करेंगे। उन्होंने कहा की अगर अपने देश में तिरंगा लेकर नहीं निकलेंगे तो क्या पाकिस्तान में निकलेंगे। फ़िलहाल डीएम की फेसबुक पर की गई पोस्ट से हड़कंप मचा हुआ है वहीं सियासी लोगों को भी बैठे बैठाये एक मुद्दा मिल गया है। अब देखना है की सरकार ऐसे अफसरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com