April 19, 2024

कर्नाटक में बीजेपी को बढ़त से झूमा शेयर बाजार, जानिए 6 बड़ी बातें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 10.30 बजे के दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382 अंक चढ़कर 35937 के स्तर पर और निफ्टी 104 अंक की तेजी के साथ 10911 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जानिए बाजार की बढ़त से जुड़ी बड़ी बातें-

सेंसेक्स-निफ्टी डे हाई पर

चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर पर है। सेंसेक्स ने 35993 का स्तर और निफ्टी ने 10929 का स्तर छुआ है।

क्या है मिडकैप-स्मॉलकैप का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह 0.62 फीसद की बढ़त के साथ 19394 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.09 फीसद की तेजी के साथ 8080 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में 350 अंक से ज्यादा की तेजी

इस तरह बैंक निफ्टी सुबह के कारोबार में 26494.90 के स्तर पर खुला है। जैसे जैसे रुझानों में बीजेपी को बढ़त दिखती मिल रही है बैंक निफ्टी ने 26880.75 का दिन का उच्चतम स्तर छुआ।

रुपये में मामूली सुधार

मंगलवार के कारोबार में 17 पैसे की कमजोरी के साथ 67.68 पर खुले रुपए में थोड़ा सुधार दिखा है। करीब दस बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 67.55 पर कारोबार करता देखा गया। आपको बता दें कि सोमवार को रुपया 67.51 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 40 हरे निशान में और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील (2.68 फीसद), पावर ग्रिड (2.65 फीसद), टाइटन (1.91 फीसद), एक्सिस बैंक (1.88 फीसद) और एचडीएफसी बैंक (1.84 फीसद) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट टाटामोटर्स (1.34 फीसद), हिंदपेट्रो (1.04 फीसद), इंफ्राटेल (0.82 फीसद), सिप्ला (0.67 फीसद) और आईओसी (0.53 फीसद) के शेयर्स में है।

इंडिया विक्स में कमजोरी

इंडिया विक्स में 11.67 फीसद की कमजोरी देखने मिल रही है। इंडिया वॉलेटिलिटी इंडेक्स (India VIX) शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को दर्शाने वाला इंडेक्स है। यह इंडेक्स बताता है कि अगले 30 दिनों में भारतीय शेयर बाजार में कितना उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विक्स इंडेक्स में तेजी यह बताती है कि बाजार में बड़ी उठापटक देखने को मिल सकती है, जबकि विक्स इंडेक्स में गिरावट बाजार में तेजी की संभावना को बल देती है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com