March 29, 2024

साल 1930 से लेकर 2018 तक, जानें क्या रहा है फीफा विश्व कप का इतिहास

फ्रांस ने 21वें फीफा विश्व कप के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले फ्रांस ने 1998 में अपनी ही मेजबानी में खेले गए 16वें फीफा विश्व कप में ब्राजील को 3-0 से हराकर पहली बार खिताब जीता था। फ्रांसीसी टीम के वर्तमान कोच और मैनेजर डिडीएर डेसचैम्प्स तब कप्तान थे। फ्रांस ने साल 2006 में जर्मनी में आयोजित फीफा विश्व कप कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था, जहां उसे इटली से निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने पर पेनल्टी शूटआॅउट में 5-3 से हार का सामना करना पड़ा। फीफा विश्व कप की शुरुआत 1930 से हुई थी और हर 4 साल के अंतराल पर इसका आयोजन होता है। 

लेकिन, प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के कारण साल 1942 और 1946 में फीफा विश्व कप का आयोजन नहीं सका था। इसके बाद 1950 से आज तक हर चार साल के अंतराल पर फीफा विश्व कप का आयोजन होता आ रहा है। अभी तक आयोजित हुए 21 फीफा विश्व कप में ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि, जर्मनी और इटली दोनों ने 4-4 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं उरुग्वे, अर्जेंटीना और फ्रांस ने 2-2 बार फीफा विश्व कप खिताब जीतने में सफलता पाई है। इंग्लैंड और स्पेन ने 1-1 बार यह खिताब अपने नाम किया है। 

हम आपको 1930 से लेकर 2018 तक 21 बार आयोजित हुए फीफा विश्व कप के विजेताओं-उपविजेताओं और मेजबान देश के बारे में बता रहे हैं…

कौन कितनी बार बना है फीफा विश्व कप चैंपियन?

ब्राजील – 5 (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)

जर्मनी  – 4 (1954, 1974*, 1990, 2014)

इटली  – 4 (1934*, 1938, 1982, 2006)

फ्रांस – 2 (1998*, 2018)

अर्जेंटीना – 2 (1978*, 1986)

उरुग्वे – 2 (1930*, 1950)

इंग्लैंड – 1 (1966*)

स्पेन  -1 (2010)

[Note: यहां स्टार (*) का मतलब मेजबान देश से है।]

साल 1930 से लेकर 2018 तक 21 बार आयोजित हो चुके फीफा विश्व कप के बारे में सबकुछ

साल मेजबान देश उपविजेता विजेता फाइनल मैच का परिणाम
1930 उरुग्वे  अर्जेंटीना  उरुग्वे    उरुग्वे 4-2
1934 इटली   चेकोस्लोवाकिया इटली     इटली 2-1
1938 फ्रांस हंगरी इटली   इटली 4-2
1950 ब्राजील ब्राजील उरुग्वे उरुग्वे 2-1
1954 स्विट्जरलैंड हंगरी वेस्ट जर्मनी वेस्ट जर्मनी 3-2
1958 स्वीडन स्वीडन ब्राजील ब्राजील 5-2
1962 चिली चेकोस्लोवाकिया  ब्राजील ब्राजील 3-1
1966 इंग्लैंड वेस्ट जर्मनी इंग्लैंड इंग्लैंड 4-2
1970 मेक्सिको इटली ब्राजील    ब्राजील 4-1
1974 जर्मनी नीदरलैंड्स वेस्ट जर्मनी  वेस्ट जर्मनी 2-1
1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-1
1982 स्पेन वेस्ट जर्मनी इटली   इटली 3-1
1986 मेक्सिको वेस्ट जर्मनी अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-2
1990 इटली अर्जेंटीना वेस्ट  जर्मनी  वेस्ट जर्मनी 1-0
1994 संयुक्त राष्ट्र इटली ब्राजील ब्राजील 0-0, P(3-2) 
1998 फ्रांस ब्राजील फ्रांस फ्रांस 3-0
2002 जापान जर्मनी  ब्राजील ब्राजील 2-0
2006 जर्मनी फ्रांस इटली इटली 1-1, P (5-3)
2010 द. अफ्रीका नीदरलैंड्स स्पेन  स्पेन 1-0
2014 ब्राजील अर्जेंटीना जर्मनी जर्मनी 1-0
2018 रूस   क्रोएशिया  फ्रांस फ्रांस  4-2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com