April 20, 2024

उत्तराखण्ड में नए जिले बनाने को लेकर चल रहा मंथन: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहरी विकास मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने दावा किया कि निकाय चुनाव तय समय पर होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में नए जिलों के गठन के संबंध में मुख्य सचिव प्रस्तावों पर मंथन पर मंथन कर रहे हैं। मुख्य सचिव के मंथन के बाद सरकार इसपर विचार करेगी। विधानसभा में पत्रकारों से वार्ता में कौशिक ने कहा कि राज्य में 92 निकायों में से 4 निकायों बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, भदरोज खान में चुनाव नहीं हो पाएंगे। अदालत के स्टे की वजह से इन निकायों चुनाव नहीं होंगे।

निकाय चुनावों में बैलेट पेपर के प्रयोग की कांग्रेस की मांग पर मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पहले अपना घर संभाले। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में एडीबी से मिले पैसों का प्रयोग नहीं किया गया। इससे शहरी विकास के कार्य प्रभावित हुए। कौशिक ने जानकारी दी कि भाजपा की सरकार में शहरी विकास के कार्यों में तेज़ी आयी है। स्थानीय निकायों के क्षेत्रफल में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com