April 23, 2024

मेडिकल कॉलेजों में 5 गुना फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ फूटा MBBS छात्रों का गुस्सा

मेडिकल कॉलेजों में पांच गुना तक फीस बढ़ोतरी के खिलाफ श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज (एसजीआरआर) में एमबीबीएस के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। छात्र धरने पर बैठ गए हैं और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। छात्रों ने हाथों में तख्ती रखी हुई है, जिसमें नारे लिखे हुए हैं। छात्र फीस बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के गेट पर एमबीबीएस के छात्रों ने मंगलवार को धरना दिया। बता दें कि सरकार ने हाल ही में कैबिनेट बैठक में निजी मेडिकल कॉलेजों को स्टेट कोटे की सीटों पर फीस तय करने का अधिकार दे दिया। इसके अंतर्गत देहरादून में स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का हिमालयन मेडिकल कॉलेज, एसजीआरआर यूनिवर्सिटी का एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज और सुभारती यूनिवर्सिटी का सुभारती मेडिकल कॉलेज शामिल है। छात्रों के अनुसार अब इन कॉलेजों ने मनमानी करते हुए फीस चार से पांच गुना बढ़ा दी है। इसके बाद छात्र परेशान हैं। इसका सीधा असर गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों पर पड़ा है।

एमबीबीएस में दाखिला लेते वक्त छात्रों ने शपथ पत्र दिया था कि फीस बढ़ी तो उन्हें देनी होगी। इसी का कॉलेज फायदा उठा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जहां स्टेट कोटे में पहले चार लाख रुपये फीस थी, अब बढ़ाकर 19 से 20 लाख रुपये कर दी गयी है। चार से पांच गुना बढ़ी फीस से अभिभावक भी परेशान हैं। छात्रों के सामने एक समस्या और भी है कि वे सीट छोड़ भी नहीं सकते हैं। अगर वह सीट छोड़ते हैं तो उन्हें पूरे कोर्स की फीस चुकानी होगी। सरकार और कालेजों की मनमानी के आगे मजबूर छात्रों के पास आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com