April 25, 2024

अल्पसंख्यक कल्याण पर लखनऊ में 9 राज्यों के माइनॉरिटी मंत्रियों का सम्मेलन

देश के नौ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तिलक हॉल में आज अल्पसंख्यकों के विकास का खाका खींचने के लिए एकजुट होंगे। ये सभी अल्पसंख्यक मंत्री क्षेत्रीय समन्वय सम्मेलन के लिए उत्तर प्रदेश में उपस्थित हो रहे हैं। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अल्पंसख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे और इस सम्मेलन का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

सम्मेलन में इन राज्यों के मंत्री होंगे शामिल

लखनऊ में हो रहे क्षेत्रीय समन्वय सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, सहित नौ राज्यों के  अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शामिल हो रहे हैं। इस समन्वय बैठक उत्तर भारत के राज्यों के अल्पसंख्यक मंत्रियों की है। पहली बार उत्तर प्रदेश में सम्मेलन हो रहा है, इससे पहले क्षेत्रीय सम्मेलन दिल्ली में अयोजित होते रहे हैं।

यूपी के सभी जिलों में अल्पसंख्यक योजनाएं

उत्तर प्रदेश में हो रही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों के समन्वय सम्मेलन में अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की समिक्षा की जाएगी.इसके अलावा यूपी के सभी जिलों में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं को लागू करने की घोषणा भी की जाएगी। फिलहाल अभी तक सूबे के  महज 41 जिलों में ही अल्पसंख्यक कल्याण योजनाएं लागू है।

 मदरसों की शिक्षा पर जोर

इस क्षेत्रीय समन्वय सम्मेलन में मदरसों की शिक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि मदरसों की शिक्षा के परंपरागत पैटर्न में बदलाव करके इस्लामिक शिक्षा के साथ-साथ सीबीएससी के पाठ्यक्रम और रोजगार शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. ताकि मदरसों से निकलने वाले छात्र बेरोजगार न रह सके।

तीन तलाक पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन पर मुस्लिम महिलाओं से जुड़े तीन तलाक मामले पर भी जोर दिया जा सकता है। सरकार तीन तलाक को लेकर सख्त रैवया अख्तियार किए हुए है। तीन तलाक को पूर्णरूप से प्रतिबंधित करने के लिए सरकार ने तीन तलाक विरोधी विधेयक को लोकसभा से पास हो गया है और राज्यसभा में अटका हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com