March 29, 2024

मोदी ने हर तबके की तरक्क़ी का ख़याल रखा : योगी

मोदी सरकार में आतंकियों के हौसले पस्त हुए हैं। आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया किया जा रहा है। इससे सरहद पर जूझ रही सेना का मनोबल बढ़ा है। यह सब केन्द्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हो रहा है। देश की छवि बदली है और दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ‘हिन्दुस्तान’ से विशेष बातचीत कर रहे थे ।

दिल्ली ने यूपी की तरक्की के लिए खजाना खोला

उत्तर प्रदेश को क्या मिला? इस सवाल के जवाब में योगी बोले, दिल्ली ने यूपी की तरक्की के लिए खुले हाथों से पैसा दिया है। केन्द्र की योजनाओं से ही यूपी के 61 हजार मजरे रोशन हुए हैं। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 17 लाख गरीबों को कनेक्शन दिए गए। प्रदेश में सिक्स लेन, एट लेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। उड़ान योजना से सामान्य आय वाले लोग भी हवाई यात्रा कर सकेंगे। वर्षों से लंबित सिंचाई योजनाओं को गति मिल रही है। बुंदेलखंड की 6 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। हल्दिया से वाराणसी और वाराणसी से इलाहाबाद तक वाटर वे-1 (जलमार्ग) बनकर तैयार है। आगरा कानपुर, और मेरठ मेट्रो की डीपीआर लगभग तैयार है।

किसानों की खुशहाली के लिए बड़े कदम उठाए

गांवों की तरक्की के सवाल पर योगी ने कहा कि यह गांवों के नवउत्कर्ष का काल है। पहली बार योजनाएं यह ध्यान में रख कर बनाई गई हैं कि उनका लाभ अंतिम आदमी तक पहुंचे। बिचौलिए लोगों का हक न हड़प सकें। इसीलिए हर तरह की सब्सिडी और उपज का दाम सब सीधे खाते में पहुंच रहा है। अब यूरिया की न तो लाइन लगती है न ही किसानों को ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ती है। गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों, नौजवानों, महिलाओं और वंचितों का हक उन तक सीधे पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 100 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं।

उज्ज्वला ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी

महिलाओं की जिंदगी बदलने के लिए क्या कदम उठाए गए? इसके जवाब में योगी ने कहा कि महिलाओं के लिए इससे पहले ऐसे क्रांतिकारी कदम किसी सरकार ने नहीं उठाए। ज्यादातर ग्रामीण महिलाओं का बड़ा वक्त रसोई या उसके इंतजाम में बीतता है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। धुएं की पीड़ा खत्म हुई है। इससे उनकी जिंदगी बदली है। इससे महिलाओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बड़ा लाभ होगा।

युवाओं को रोजगार और सुरक्षा दी

बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुद्रा और स्टैंडअप जैसी योजनाओं से लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। ऐसे लोग योजना के बूते खुद तो रोजगार कर ही रहे हैं, दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बन रहे हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए स्वावलंबन और सम्मान की राह आसान की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com