April 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को तनाव से निपटने के लिए देंगे मोदी मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को तनाव के मुक्ति दिलाने के लिए मोदी मंत्र देंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं को परीक्षा से जुड़े विभिन्य विषयों और तनाव से मुक्ति के गुर सिखाएंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। जहां पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बोर्ड परीक्षा में वाले लाखों छात्रों से जुड़ेंगे।

इस कार्यक्रम में पीएम और छात्रों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्याएं होंगी। जिसमें परीक्षा के दौरान तनाव और घबराहट जैसी स्थिति से छात्र कैसे निपटें, इस पर भी चर्चा होगी। इस परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है। इसके शीर्षक से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड की परीक्षा से पहले बच्चों के मन की उथल-पुथल को शांत किया जाए, ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठें।

करीब 1 घंटे होगी चर्चा

सीबीएसई ने तमाम स्कूलों को कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चत करने का आदेश जारी किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका हिस्सा बन सकें। कार्यक्रम में करीब 10 छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का मौका मिलेगा। यह पूरा कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा।

बंगाल में बच्चों को नहीं सुनाया जाएगा पीएम का भाषण

बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को प्रसारित करने से इनकार कर दिया है। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को यह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह परीक्षा का समय है। अधिकांश छात्र-छात्राएं तैयारी में व्यस्त हैं। ऐसे में छात्रों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं है। स्कूल-कॉलेज में टीवी के सामने छात्रों को बैठने के लिए बाध्य करना ठीक नहीं है। चटर्जी ने कहा कि यह कोई राष्ट्रीय भाषण नहीं है जो छात्रों को सुनाना जरूरी है। वैसे भी यूजीसी का सभी निर्देश सरकार नहीं मानती है। यूजीसी के सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी नहीं है। बच्चों में माध्यमिक, उच्चमाध्यमिक की परीक्षा को लेकर उत्पन्न होने वाले तनाव को कैसे दूर किया जा सकता है इस संबंध में प्रधानमंत्री आज छात्र-छात्राओं को बताएंगे। बंगाल सरकार ने इस का विरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के पहले छात्रों को अपना संदेश देने के लिए एक पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ (परीक्षा योद्धा) भी लिखी है। यूजीसी ने देश के सभी शिक्षा प्रतिष्ठानों में प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने के लिए निर्देश जारी किया है। पश्चिम बंगाल सरकार को भी यह निर्देश मिला है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री के भाषण छात्रों को सुनाने के लिए राज्य के शिक्षा प्रतिष्ठानों में व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है।

पीएम ने छात्रों के लिए लिखी ‘एग्जाम वारियर’

प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही छात्रों के लिए ‘एग्जाम वारियर’ नामक किताब लिखी है, जिसमे उन्होंने परीक्षा के लिए 25 मंत्र बताएं है, जिससे छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ेगा। इस किताब में पीएम मोदी ने यह संदेश दिया है कि परीक्षा कोई हौव्वा नहीं है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं होती है। यह किताब बाजार में उपलब्ध भी है।193 पन्नों की इस पुस्तक में परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए 25 अध्यायों में 25 नुस्खे दिए गए हैं। किताब के अंत में परीक्षार्थियों के लिए योगासन भी बताए गए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com