April 20, 2024

यूपी बोर्ड:5 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

नकलचियों पर सख़्ती के बाद यूपी बोर्ड  परीक्षा के पहले दो दिनों में ही दसवीं और बारहवीं के पांच लाख से ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा आधे में ही छोड़ दी है। इस साल यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए सख़्त कदम उठाए हैं, जिसके ख़ौफ़ में लाखों छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे यूपी सरकार का कहना है कि वो किसी भी हालत में नकल की इजाज़त नहीं देगी और जो मेधावी छात्र हैं उनका हक किसी और को लेने नहीं देगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में बोर्ड परीक्षाएं नकल को लेकर हमेशा से ही बदनाम रही हैं। कई बार कैमरे का सामने अभिभावकों को हो अपने बच्चों को नकल कराते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं ‘शिक्षा माफिया’ ने इन बोर्ड की परीक्षाओं को बुरी तरह से अपने चंगुल में जकड़ रखा है।

इस बार योगी सरकार ने नकल रोकने के लिए सीसीटीवी तक का इंतजाम कर रखा है। इतनी सख्ती का ही असर है इस बार अभी तक लाखों छात्र परीक्षा ही देने नहीं आए तो वहीं कई जगहों पर अध्यापकों पर भी कार्रवाई की खबर है। फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी अभी तो परीक्षा पूरे एक महीने तक चलेगी और ये सख्ती नकलचियों और शिक्षा माफिया पर कितना लगाम लगा पाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com