April 19, 2024

लापरवाही: यूपी-बिहार में आधे बच्चों को नहीं मिल पाता मिड-डे मील

स्कूलों में बच्चों के लिए शुरू की गई मिड-डे मील योजना उत्तर प्रदेश और बिहार में हांफती नजर आ रही है। इन दोनों राज्यों में आधे बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और प्रोग्राम अप्रूवल बोर्ड की बैठक में यह आंकड़े सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 76% बच्चों को मिड-डे मील नहीं मिलता। यूपी में प्राथमिक स्तर पर 41% और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 47% को मिड-डे मील नहीं मिलता। गाजियाबाद में उच्च प्राथमिक स्कूलों में 57% वंचित हैं। बुलंदशहर में यह आंकड़ा सर्वाधिक 67% है। प्राथमिक स्तर पर सबसे खराब रिकॉर्ड श्रावस्ती जिले का है, जहां 52% वंचित हैं। मंत्रालय के अनुसार यूपी, बिहार के कारण राष्ट्रीय औसत बिगड़ा है। इन्हें बाहर रखकर औसत निकालें तो यह 85% होगा।

यूपी के प्राथमिक स्कूलों में सबसे अधिक श्रावस्ती जिले में 52 फीसदी वंचित, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 90 फीसदी बच्चे लाभांवित

यूपी के इन जिलों का सबसे खराब प्रदर्शन-
प्राथमिक स्कूल-
श्रावस्ती-52%
संभल-50%
रायबरेली-49%
पीलीभीत-48%
इलाहाबाद-48%

उच्च प्राथमिक स्कूल
बुलंदशहर-67%
मुजफ्फरनगर-64%
फिरोजाबाद-59%
गाजियाबाद-57%
अलीगढ़-56%

बिहार में इन जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब-
प्राथमिक स्कूल-
कटिहार-58 %
शिवहर-56%
अरवल-46%
वैशाली-45%
किशनगंज-44%

उच्च प्राथमिक स्कूल-
कटिहार-65%
अरवल-55%
सुपौल-52 %
अररिया-52%
पूर्णिया-51%
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com