March 29, 2024

बिहार-झारखंड में ट्रेनों पर नक्सलियो ने किए कई बड़े हमले

बिहार और झारखंड में नक्सलियों ने 24 घंटे का बंद बुलाया है और इस दौरान नक्सलियों ने लगातार हमले किए। नक्सलियों की घोषित बंदी शुरू होने के साथ ही मंगलवार देर रात बिहार के जमालपुर-किऊल रेलखंड के मधुसूदन स्टेशन पर हमला बोला। देर रात किए इस हमले में नक्सलियों ने मधुसूदन स्टेशन के स्टेशन मास्टर और पोर्टर, गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के चालक, सहायक चालक और गार्ड को अगवा कर सिग्नलिंग पैनल फूंक दिया। घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। आज पूरे दिन रेल परिचालन बंद रहेगा।

पहले भी रेलवे को नक्सलियों ने बनाया निशाना

साल 2009 में 200 नक्सलियों ने मुगलसराय के पास ट्रेन को हाइजैक कर लिया था, झारखंड के पलामु जिले में दूसरा नक्सली हमला हुआ। रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस उसी समय उस रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली थी। गया में भी उसी साल कई नक्सली हमले हुए।

बिहार-झारखंड में नक्सलियों का तांडव सालों से बरकरार है। नक्सली रेलवे को हमेशा अपना निशाना बनाते हैं, साल 2013 में बिहार में बड़ा नक्सली हमला हुआ था जब 200 नक्सलियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधे घंटे तक रोककर रखा था। इस हमले में आरपीएसएफ के 6 जवान मारे गए थे।

साल 2013 जून में 200 नक्सलियों ने जमूई के पास धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला बोला था। इस हमले में 6 यात्री घायल हुए थे, ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। साल 2013 में ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नागरिक बस में नक्सलियों ने हमला बोला था। इस हमले में 30 लोग मारे गए थे, जिसमें 6 जवान शामिल थे।

बिहार में पैसेंजर ट्रेन पर 100 नक्सलियों ने हमला किया था, इस हमले में कुछ महिला नक्सली भी शामिल थीं, इस हमले में तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com