April 20, 2024

किसी भी खबर या जानकारी को मीडिया के साथ साझा करने से पहले उसे संबंधित मंत्रालय के साथ साझा किया जाए-मुख्य सचिव उत्पल

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल के सिंह ने तमाम सरकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करके कहा है कि किसी भी खबर या जानकारी को मीडिया के साथ साझा करने से पहले उसे संबंधित मंत्रालय के साथ साझा किया जाए। इस बाबत मुख्य सचिव ने तमाम सरकारी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी दफ्तर में बाहरी लोगों, पत्रकारों को बिना आधिकारिक काम के प्रवेश की इजाजत नही दी जाए।

जिस तरह से उत्तराखंड सरकार ने यह आदेश तमाम विभागों को जारी किया है उसके बाद सरकार के पारदर्शी सरकार के तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। मीडिया के सरकारी दफ्तर में प्रवेश पर प्रतिबंध की वजह यह बताई गई है कि इससे गोपनीयता को खतरा रहता है।

सरकार की ओर से भी एक आदेश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि मंत्रिमंडल की बैठक से पहले ही इसके विषय की जानकारी कई बार मीडिया के जरिए बाहर आ जाती है, लिहाजा इनकी गोपनीयता को बनाए रखने के लिए तमाम सरकारी विभागों को अपने स्तर पर कदम उठाने चाहिए।

सरकार के आदेश के बाद अब सरकारी दफ्तरों में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लग गई है। अब अति आवश्यक मामलों में ही पूर्व से समय लेने या फिर रिसेप्शन से इजाजत लेने के बाद प्रवेश किया जा सकता है। मुख्य सचिव की ओर से जो आदेश तमाम विभागों को दिया गया है उसमे सरकार की बैठकों की गोपनीयता को वजह बताया गया है।

जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में होने वाली बैठक की जानकारी लीक होने को लेकर मंत्रिमंडल ने नाराजगी जाहिर की है, इसी वजह से सचिवालय में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सचिवालय में प्रवेश पर रोक नहीं है, सरकार खुद ही जनहित से जुड़े फैसलों को लोगों के साथ साझा करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com