March 29, 2024

उत्तर कोरिया ने ग़लती से अपने ही शहर पर छोड़ दी मिसाइल

एक रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि उत्तर कोरिया का एक मिसाइल छोड़े जाने के चंद मिनटों बाद उसके अपने ही एक शहर में जा गिरा। हालांकि इस दुर्घटना में इमारतों को खासा नुकसान पहुंचा लेकिन इसमें कितने लोगों की मौत हुई इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल 28 अप्रैल को मध्यम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासॉन्ग-12 का परीक्षण किया जा रहा था, जो छोड़े जाने के बाद हवा में ही नष्ट हो गया। हालांकि इस बारे आई नई जानकारी के मुताबिक यह मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 145 किलोमीटर दूर तोकचोन शहर में गिरा था। तोकचोन की आबादी करीब 2 लाख है।

‘द डिप्लोमैट मैगजीन’ ने अमेरिकी खुफिया सूत्रों और उपग्रह से मिली तस्वीरों के हवाले से यह खबर छापी है। खबर के मुताबिक मिसाइल में किसी चीज से टकराने के बाद धमाका हुआ। जिसकी वजह से औद्योगिक या खेती से संबंधित इमारतों में खासी तबाही हुई।

हालांकि मैगजीन ने यह भी बताया कि उत्तर कोरियाई शासन के रहस्यमयी स्वभाव की वजह से यह जानना नामुमकिन है कि इस दुर्घटना में किसी की मौत हुई या नहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com