April 25, 2024

उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच रिलीज हुई ‘पद्मावत’

सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम आदेश के बाद आखिरकार पद्मावत मूवी का प्रीमियर शो बुधवार शाम ठीक 7 बजकर 25 मिनट पर शुरू हुआ। खचाखच भरे पिक्चर हॉल को देखकर ये अंदाज लगाया जा सकता था कि देहरादून के लोगों में एक तो उपद्रवियों का कोई डर नहीं था, वहीं दूसरी ओर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था भी रही। फिल्म देखने आने वाले लोगों में संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

SP सिटी प्रदीप राय से बात कर पता चला कि सभी तैयारियों के साथ लगभग पूरे मॉल के अंदर और बाहर करीब 150 पुलिसकर्मी मौजूद थे और हर व्यक्ति को पूरी तरह से चेक करके ही अंदर घुसने दिया गया।

थिएटर के अंदर भी सभी सीट्स को बाकायदा चेक किया गया। कितने भी बड़े रसूख का कोई भी व्यक्ति बिना चेकिंग के अंदर ना जाने के इंतजाम किए गए, हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा भी किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए फायर सर्विस की गाड़ियों को भी बुलाया गया।

 प्रदीप राय ने बताया कि उनका काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना है, लोग कानून व्यवस्था पर भरोसा करें और एकदम निडर होकर आएं और फिल्म का आनंद लें। ADM देहरादून अरविंद पांडेय से बात करने पर पता चला कि जो दिखाई दे रहा है उसके अलावा भी इंतजाम किये गए हैं, पर सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने इसको सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।

पिक्चर देखने आए आशीष दुआ ने बताया कि उन्हें किसी का भी तरह का डर नहीं है। एक और दर्शक संदीप सिंह ने बताया कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं लगा, जिस पर किसी को कोई शिकायत हो सकती है। फिल्म को लेकर फिलहाल अभी तक पूरे राज्य से कहीं किसी भी दुर्घटना की कोई सूचना नहीं आई। मगर डगर अभी आसान नहीं है क्योंकि अब पद्मावत के नियमित शो चलेंगे और सुरक्षा देने के लिए पुलिस व प्रशासन को अभी और मशक्कत करने की आवश्यकता पड़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com