April 23, 2024

प्लेन में हुई घुटन तो यात्री ने बीच आसमान में खोल दिया इमरजेंसी गेट

चीन में विमान से उतरने का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को घुटन महसूस हुई तो उसनी ताजी हवा खाने के लिए इमरजेंसी गेट ही खोल दिया. जिसके बाद पूरे विमान में अफरा-तफरी मच गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दी पेपर डॉट सीएन की रिपोर्ट के हवाले से खबर दी कि चेन नाम का व्यक्ति दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन के मियानयांग हवाईअड्डे पर विमान से उतरने का इंतजार कर रहा था. ताजी हवा पाने के लिए उसने खिड़की के एक हैंडल को खींच दिया. यह हैंडल आपातकालीन द्वार से जुड़ा था. इससे न केवल आपातकालीन द्वार खुल गया बल्कि एस्केप स्लाइड भी खुल गई.

हालांकि 25 वर्षीय चेन का कहना है कि उसे नहीं पता था कि वह आपातकालीन द्वार है. उसने कहा, विमान में बहुत गर्मी थी, दम घुट रहा था. मेरे पीछे एक खिड़की का हैंडल था जिसे मैंने खींचा लेकिन इससे दरवाजा खुल गया और मैं डर गया. क्रू की ओर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चेन को गिरफ्तार कर 15 दिन के लिए हिरासत में ले लिया. इसके अलावा उस पर 70,000 युआन (11,000 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com