March 29, 2024

मैं बेहद जिम्मेदारी से चुनौती देता हूं कि कांग्रेस कोई भी एक काम बता दे, जो उन्होंने बाबा साहेब के लिए किया हो-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक बीजेपी के SC/ST/OBC और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने डॉ. आंबेडकर के लिए किए गए कामों का जिक्र किया और दलित चिंतकों को श्रद्धा का केंद्र बताया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलने का भी मौका नहीं छोड़ा। मोदी ने कहा, ‘मैं बेहद जिम्मेदारी से चुनौती देता हूं कि कांग्रेस कोई भी एक काम बता दे, जो उन्होंने बाबा साहेब के लिए किया हो।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें:
– संविधान सभा की पहली बैठक के कुछ दिन बाद ही बाबा साहेब ने कहा था- इस देश का सामाजिक-आर्थिक विकास आज नहीं तो कल होगा, दुनिया की कोई भी ताकत इस देश की एकता के आड़े नहीं आ सकती।

– मोर्चें के कार्यकर्ताओं से अपील है कि जब भी दिल्ली आएं, बाबा साहेब और सरदार पटेल के मेमोरियल जरूर जाएं। आपको ऐसा अहसास होगा जैसे किसी तीर्थ पर आए हों।

– कांग्रेस के दिल में दलितों और पिछड़ों के लिए कोई प्रेम नहीं है। जब भी मौका मिला कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने बाबा साहेब को हराने का प्रयास किया।

– चाहे बाबा साहेब को भारत रत्न देने का प्रयास हो या फिर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनका चित्र लगाना, हर बार बीजेपी उनके सम्मान के लिए आगे रही है।

– कर्नाटक चुनाव में जीतने के लिए कांग्रेस ने आजकल फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने का काम शुरू किया।

– ज्योतिबा फूले अलग ही मिट्टी के इंसान थे, उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाया। संत कबीर ने लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

– मैं मानता हूं अगर पिछड़े समाज की चिंता नहीं होगी तो आगे का समाज भी पीछे आ जाएगा। हमारी सरकार OBC समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इन बच्चों को थोड़ा सा सहारा मिल जाए तो ये देश को भी आगे ले जा सकते हैं।

– OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले, इसके लिए हमने प्रयास किया। लेकिन कांग्रेस ने इस बारे में मांग किए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने से रोकने के लिए ही कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com