March 29, 2024

मुद्रा योजना ने गरीबों को साहूकारों के चंगुल से छुटकारा दिलाया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 12 करोड़ लोन अप्रूव होंगे और कुल 6 लाख करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना ने गरीब लोगों की जिंदगी बदल डाली है। इस योजना ने उन्हें आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत किया है और सफल होने के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराया है।

प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा 75 फीसद लोन युवा और महिलाओं को दिए गए हैं। मोदी ने कहा मुद्रा योजना ने लोगों को सशक्त करने का काम किया है साथ ही गरीबों को साहूकारों से छुटकारा दिलाया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने सोमवार को उज्जवला योजना के लाभार्थियों से सीधे बातचीत की थी, वहीं मंगलवार को मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की।

मोदी ने आगे कहा, “हमने न लोन मेले किये, ना बिचौलिये को जगह दी, देश के नौजवान, मातायें, बहनें जो खुद कुछ कार्य करना चाहते हैं, हमने अपने छोटे उद्यमियों पर उनके बिजनेस स्किल पर भरोसा किया, मुद्रा योजना के तहत उन्हें लोन दिया गया, तकि वो अपना कारोबार खोल सकें’। मुद्रा योजना से ना केवल स्वरोजगार के अवसर बने, बल्कि आज यह और लोगों को रोजगार के अवसर भी दे रहा है, इस योजना की सबसे बड़ी खूबसूरती ही यही है।

कांग्रेस राज पर निशाना

वहीं, इस दौरान मोदी ने कांग्रेस राज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- ”आजादी के बाद से ही हमारे देश में लाइसेंस राज की बीमारी हमने देखी है, लोन उसे मिलता था जिसकी पहचान होती थी, या नाम होता था, इस बहाने  देश के मध्यम निम्न वर्ग को सिस्टम से बाहर खड़ा कर दिया गया, क्योंकि उसका ना नाम था, ना सिफारिश थी।  मुद्रा योजना ने ब्याजखोर लोगों से  देश के युवा लोगों को बचाया है।” 

मोदी ने का कि इस देश में एक ऐसा समय था,जब वित्त मंत्री खुद फोन कर के बड़े उद्योगपतियों को लोन दिलवाने के लिये क्या कुछ नही करते थे, दूसरी तरफ एक छोटा उद्यमी साहूकारों का ब्याज देने के चक्कर में पूरी जिंदगी ब्याज के कर्ज में डूब जाता था।

क्‍या है मुद्रा योजना

1- मुद्रा योजना का मकसद भारत के छोटे उद्यमियों को व्यापार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में की थी।

2- इसके तहत देशभर में छोटे और मध्यम कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक के आसान कर्ज बांटे जाते हैं।

3- मोदी सरकार का दावा है कि मुद्रा योजना से अभी तक करीब 11 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा है। बता दें कि सरकार की ओर से अगस्त 2017 तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 8.6 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले चुके थे और करीब 3.72 लाख करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया जा चुका था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com