March 29, 2024

लखनऊ में आज से होगा इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी की अब तक की इन्वेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद हो रहे इस भव्य आयोजन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना समेत सरकार के तमाम मंत्रियों ने किया।

पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के विभिन्न सत्रों की शुरुआत की जाएगी। समिट के दौरान 1060 से ज्यादा एमओयू साइन होंगे, जिससे प्रदेश में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा। इन एमओयू के जमीन पर उतरने से यूपी में अगले 5 साल में 20 लाख से ज्यादा नौकरियां निकलेंगीं।

मुख्य सेशन में 9 उद्योगपति करेंगे संबोधित 
सुबह 10 से 12:30 बजे तक चलने वाले उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के नौ बड़े उद्योगपति अपना संबोधन देंगे। इस दौरान वे यूपी में अपने कंपनियों द्वारा किए जाने वाले निवेश का ऐलान करेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे पहले अपनी कंपनी द्वारा निवेश का ऐलान करेंगे।

इसके बाद अडाणी ग्रुप के गौतम अडानी, एस्सेल ग्रुप के सुभाष चन्द्रा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा, कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल, अपोलो हॉस्पिटल की शोभना कामनी, इडलवाइस ग्रुप के चेयरमैन रशेश शाह और टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन अपनी-अपनी कंपनियों द्वारा किए जाने वाले निवेश का ऐलान करेंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में होगा 1 लाख रुपये का निवेश 
इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। समिट के माध्यम से प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराया जाएगा। इसके अलावा हेल्थकेयर सेक्टर और पावर सेक्टर में 50 हजार करोड़ रुपये जबकि आईटी सेक्टर में 26 हजार करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

भव्य समारोह के लिए 60 हजार वर्ग मीटर का पंडाल 
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार की ओर से बेहद खास इंतजाम किए गए हैं। समारोह के मुख्य सेशन के लिए कार्यक्रम स्थल पर 60 हजार वर्गमीटर का पंडाल बनाया गया है। साथ ही समिट में 100 से ज्यादा कंपनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

समिट के लिए दुनिया भर से लखनऊ आने वाले अतिथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए लखनऊ के विभिन्न होटलों में करीब 9 हजार कमरे बुक कराए गये हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट से मेहमानों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक लाने के लिए 100 से ज्यादा मर्सिडीज समेत 500 गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया है।

इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे 18 केंद्रीय मंत्री 
लखनऊ में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए केंद्र सरकार के 18 मंत्री बुधवार सुबह लखनऊ पहुंच रहे हैं। यह सभी मंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे और यहां मौजूद उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के अनुसार समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, मनोज सिन्हा, हरसिमरत कौर बादल, राज कुमार सिंह, स्मृति जुबिन ईरानी, अनुप्रिया पटेल, रश्मि वर्मा, डॉ. महेश शर्मा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंच चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com