April 27, 2024

राहुल के उत्तर प्रदेश दौरे पर सियासत तेज,छिड़ा पोस्टर वार

कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने की बाद राहुल गांधी पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। राहुल के इस दौरे पर सियासत तेज हो गई है। उनके दौरे पर पोस्टर वार छिड़ गया है। कांग्रेस समर्थकों के द्वारा पोस्टर में जहां एक में राहुल को राम और पीएम नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। दूसरे पोस्टर में राहुल को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है।

राहुल गांधी के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस समर्थकों की ओर लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को राम और मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। इसके बाद अमेठी के रेलवे स्टेशन पर कई जगह पर दूसरा एक लगाया गया है, जिसमें ‘अमेठी के लापता सांसद का स्वागत है’ इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत। इस पोस्टर में निवेदक की जगह लिखा है समस्त अमेठी जनता।

बता दें कि राहुल गांधी के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस समर्थकों की ओर लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को राम और मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। इसके बाद अमेठी के रेलवे स्टेशन पर कई जगह पर दूसरा एक लगाया गया है, जिसमें ‘अमेठी के लापता सांसद का स्वागत है’ इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत। इस पोस्टर में निवेदक की जगह लिखा है समस्त अमेठी जनता।

अमेठी के रेलवे स्टेशन पर कई जगह लगाए गए कुछ पोस्टरो को किसी ने फाड़ भी दिया है।हालांकि अभी तक ये पता नही चला है कि ये पोस्टर किसने और क्यों लगवाए है। लेकिन इस पोस्टर को मोदी को रावण और राहुल को राम बताये जाने वाले पोस्टर के जवाब में रूप में देखा जा रहा है।

अमेठी के अलावा लखनऊ में भी राहुल गांधी के कई पोस्टर लगे हैं। जिनमें राहुल की तुलना भगवान कृष्ण से की गई है। स्थानीय नेता राहुल अवस्थी के द्वारा चस्पा करवाए गए पोस्टरों में लिखा है कि संघर्ष से विजय की ओर से चले दो महारथी श्री कृष्ण रूपी राहुल गांधी और सुदामा रूपी अवस्थी।

अमेठी में जिन पोस्टरों में राहुल गांधी का भगवान राम दिखाया हुआ है। उन पोस्टर पर लिखा है कि राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)। ये पोस्टर गौरीगंज के युवा नेता अभय शुक्ला की तरफ से लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर तीर कमान साधे दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी के दौरे पर रहेंगे।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी के लिए इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए हो। इससे पहले भी जब राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने वाले थे तब कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें ‘पंडित’ राहुल गांधी बताया था। पोस्टरों में लिखा था कि 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष और 2019 में देश के प्रधानमंत्री पंडित राहुल गांधी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com