April 27, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे

अहमदाबाद| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। पीएम सोमवार सुबह कच्छ जिले के भुज शहर में लोगों को संबोधित करेंगे और फिर राजकोट के जसदान शहर, अमरेली के धारी और सूरत जिले के कामरेज में सभा को संबोधित करेंगे। गुजरात बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि मोदी 27 नवम्बर की सुबह कच्छ जिले के भुज शहर में लोगों को संबोधित करेंगे और फिर राजकोट के जसदान शहर, अमरेली के धारी और सूरत जिले के कामरेज में सभा को संबोधित करेंगे।

मोदी 29 नवम्बर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी की ओर से पीएम कीरैलियां इस तरह आयोजित की गई है कि एक दिन में 24 विधानसभा सीटों पर मोदी का असर हो. आज वे 4 बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे और जनता से फिर एक बार अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को कहेंगे।
बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है। सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पीएम मोदी के करिश्मे के बल पर एक बार फिर सत्ता में आना चाहती है। करीब 15 वर्षो में पहली बार राज्य में मोदी बीजेपी का चेहरा नहीं हैं और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तथा पिछड़े वर्ग के नेता जिग्नेश मेवाणी एवं ठाकोर के साथ कांग्रेस की ओर से भाजपा को चुनौती दी जा रही है। ऐसे में भाजपा एक बार फिर ‘मोदी मैजिक’ का सहारा लेती नजर आ रही है।
पीएम मोदी के आलावा 26 और 27 नवंबर को बीजेपी के कई और प्रमुख नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली तथा सुषमा स्वराज व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे समेत कई अन्य नेता शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com