April 27, 2024

प्रो कबड्डी लीग सीजन छह के लिए नीलामी में शामिल होंगे कुल 422 खिलाड़ी

पांच कामयाब सत्र के बाद प्रो कबड्डी लीग सीजन छह के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी मुंबई में 30 और 31 मई को होगी। इस नीलामी में कुल 422 खिलाड़ी होंगे।

 इस नीलामी में ईरान, बांग्लादेश, जापान, केन्या, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया और श्रीलंका सहित 14 अन्य देशों के कुल 87 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। राष्ट्रीयव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत फ्यूचर कबड्डीज हीरोज (एफकेएच) कार्यक्रम से चुने गए 58 खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे।

दो दिन तक चलने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी से ही विभिन्न 12 फ्रेंचाइजी अपनी टीमें तैयार करेंगी। कुल 12 में से 9 फ्रेंचाइजी ने अपने उन खिलाडिय़ों को चुन लिया है, जिन्हें उन्होंने रिटेन किया। बाकी तीन फ्रेंचाइजी अपनी टीमें एकदम नए सिरे से बनाएंगी।

प्रो कबड्डी लीग सीजन छह के टीमों को बनाने के नियमों के तहत एक फ्रेंचाइजी टीम में 18 से 25 खिलाड़ी को चुन सकती है। एक टीम फ्यूचर कबड्डी हीरोज 2018 कार्यक्रम में से 3 खिलाडिय़ों को चुन सकती है। एक टीम में 2 से 4 तक विदेशी खिलाड़ी हो सकते है। हरके फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए खिलाडिय़ों की तनख्वाह पर चार करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com