April 20, 2024

दलितों के समर्थन में आज उपवास पर राहुल गांधी, देशभर के कांग्रेस कार्यालयों पर होगा यही आयोजन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर उपवास रखेंगे. तय कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से राहुल गांधी उपवास पर बैठेंगे. इसके अलावा देशभर में कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी कार्यालय में उपवास पर बैठेंगे. दिल्ली में राहुल गांधी के साथ भी कई वरिष्ठ कांग्रसी नेता उपवास में शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हिंसा पर लगाम लगाने और आपसी सद्भाव, भाईचारे, सामाजिक समरसता एवं शांति कायम करने की मांग को लेकर सभी सम्भाग मुख्यालयों पर कांग्रेसी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा.

बीजेपी के आने से सामाजिक समरसता को हुआ आघात: पायलट
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक बयान में कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से देश एवं प्रदेश में सामाजिक समरसता एवं सद्भावना को आघात पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि विगत चार सालों में असामाजिक तत्वों ने शांति व्यवस्था को बिगाडऩे एवं आपस में फूट डालकर लोगों को लड़वाने का काम किया है और सरकार मकूदर्शक बनकर बैठी रही है.

उन्होंने कहा कि आज देश में आपसी भाईचारे को पुर्नस्थापित एवं आमजन के बीच खोये विश्वास की पुन: बहाली की बड़ी आवश्यकता है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि बीजेपी सरकार की वैमनस्य बढ़ाने वाली नीति के विरोध स्वरूप देश में भाईचारा कायम करने के लिए कांग्रेसजन सोमवार को उपवास रखकर अहिंसा एवं शांति कायम करने के लिए जनता से अपील करेंगे.

बीजेपी के ‘झूठ’ उजागर करने के लिए रखा जाएगा उपवास: गोहिल
बिहार प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि अनुसूचित जाति..अनुसूचित जनजाति (एससी..एसटी) कानून को लेकर सहित बीजेपी के अन्य ‘झूठ’ उजागर करने के लिए उनकी पार्टी द्वारा कल जिलास्तर पर धरना एवं उपवास किया जाएगा. गोहिल बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद आज पहली बार पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे.

गोहिल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एससी—एसटी कानून सहित बीजेपी के अन्य ‘झूठ’ उजागर करने के लिए उनकी पार्टी द्वारा कल जिलास्तर पर धरना व उपवास किया जाएगा.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चार साल के कार्यकाल में जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं कियस और देश की जनता उनके झूठे वादे को समझ चुकी है. गोहिल ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा एवं सिद्धान्त पर चलती है तथा जनता से झूठे वादे नहीं करती.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि दिल्ली में हाल में सम्पन्न कांग्रेस महाअधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों के बीच खुशहाली लाने का आह्वान कांग्रेसजनों से किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच कोई दीवार नहीं होनी चाहिये तथा जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता हर समय पर संवाद बनाये रखें.

उन्होंने कहा कि शक्तिसिंह गोहिल इसी कार्य को अंजाम देने के लिये गाँधी जी की जन्म-भूमि गुजरात से उनके कर्मभूमि बिहार आये हैं. कादरी ने कहा कि शक्तिसिंह गोहिल जैसे जमीनी नेता के बिहार प्रभारी बनने से बिहार में कांग्रेस पार्टी एक सशक्त संगठन के रूप में उभरेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com